वाराणसी
लंका में लाखों का चोरी का माल बरामद
तीन शातिर चोर गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश के तहत अपराधों की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए काशी जोन पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लंका की टीम ने सामने घाट, जजेज गेस्ट हाउस के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शाहिद अंसारी (37), अजय गुप्ता (32) और शत्रुध्न कुमार (40) शामिल हैं। इनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 16 नवंबर 2024 को नरायनपुर डाफी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर नकदी और आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
इस मामले में थाना लंका में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी किए गए जेवरात बेचकर 11 लाख रुपये जुटाए थे।
इसके अलावा डेढ़ महीने पहले नैपुरा कलां डाफी से चोरी किए गए सामान को बेचकर 40 हजार रुपये हासिल किए थे। बरामद हार्डडिस्क के बारे में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि इसे उन्होंने दो महीने पहले भट्ठी लोहता के एक प्राथमिक विद्यालय से चुराया था।