वाराणसी
लंका पुलिस ने एक करोड़ की अवैध शराब के साथ तस्कर को पकड़ा
वाराणसी में थाना लंका पुलिस टीम ने 2 दिसंबर 2024 को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 900 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब एक ट्रक में छिपाकर पानीपत, हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने डाफी टोल प्लाजा के पास संदिग्ध ट्रक को रोका और ट्रक के चालक से पूछताछ की जिसके बाद शराब की बरामदगी की गई।
बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक अर्जीराम ने बताया कि वह राजस्थान के बाड़मेर जिले का निवासी है और उसे हरियाणा से शराब लेकर बिहार भेजने का काम दिया गया था।
उसे प्रति ट्रिप एक लाख रुपये की रकम मिलती थी।इस कार्रवाई में थाना लंका की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस उपायुक्त, काशी जोन द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम भी दिया गया है।