मऊ
रोटरैक्ट क्लब ऑफ प्राइड मऊ का तीसरा स्थापना समारोह संपन्न

मिशन शक्ति के तहत सेवा कार्यों का संकल्प
मऊ। रोटरैक्ट क्लब ऑफ प्राइड मऊ का तीसरा स्थापना समारोह रविवार को नगर के इंद्रप्रस्थ मैरेज हॉल के सभागार में उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी के सफल कार्यकाल के लिए पूरे क्लब को बधाई दी गई और आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।रोटरैक्टर सूर्यांशु सर्राफ को क्लब का नया अध्यक्ष और वेदांत वर्मा को सचिव नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही सिद्धांत पाल को कोषाध्यक्ष, उत्सव जायसवाल को पब्लिक इमेज चेयर, तथा अभय गुप्ता को वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई। क्लब के अन्य सदस्यों को भी विभिन्न पदों पर दायित्व दिए गए।अपने अध्यक्षीय भाषण में सूर्यांशु सर्राफ ने कहा कि क्लब समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि युवा शक्ति का उद्देश्य केवल विकास नहीं, बल्कि सेवा भी होना चाहिए।
सचिव वेदांत वर्मा ने क्लब की पारदर्शिता और योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति प्रतिबद्धता जताई।इस समारोह में गत सत्र की कार्यकारिणी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष क्लब ने रक्तदान, पौधारोपण, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा सहायता जैसे अनेक जनसेवा कार्य सफलतापूर्वक किए, जिसके लिए सभी सदस्यों को सराहना मिली।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटरैक्टर माही भान ने रोटरैक्ट क्लब मऊ की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि आगामी सत्र 2025-26 को “मिशन शक्ति” के तहत समर्पित करते हुए महिला सशक्तिकरण और समाजसेवा पर विशेष फोकस रहेगा।
विशिष्ट अतिथि कामदेश्वर सिंह ने भी क्लब की सराहना करते हुए कहा कि अल्प समय में रोटरैक्ट क्लब मऊ ने जो पहचान बनाई है, वह प्रेरणादायक है।
समारोह में रोटरी क्लब प्राइड मऊ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव विजय बहादुर पाल, डॉ. खालिद, राकेश गर्ग, डॉ. रितेश अग्रवाल, सौरभ मद्धेशिया, अतुल जायसवाल, विजय सर्राफ, नीलम सर्राफ, विशाल शर्मा, जितेंद्र राखोलिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।