गाजीपुर
रेलवे फाटक से टकराया बाइक सवार, जाम के झाम में फंसे लोग

जमानियां (गाजीपुर)। जिले के जमानियां बाईपास रोड पर रेलवे फाटक के पास गुरुवार की शाम भीषण जाम और अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, सैयदराजा की ओर से आ रहा एक बाइक सवार युवक अचानक अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक के बूम से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज़ थी कि फाटक का बूम टूट गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान इरशाद कुरैशी, निवासी मुगलसराय, जनपद चंदौली, के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुँची और तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जमानिया भेजा। बूम टूटने से ट्रेन परिचालन में बाधा उत्पन्न होने का खतरा बन गया, लेकिन रेलवे कर्मियों ने स्थिति को सँभालते हुए स्लाइडर बूम के जरिए ट्रेन को पास कराया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हादसे के बाद जमानिया बाईपास पर लंबा जाम लग गया। ट्रक, चारपहिया वाहन, ऑटो और बाइकें घंटों तक सड़क पर फंसी रहीं। राहगीरों को भी निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। भारी वाहनों के कारण स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है, ताकि रेल और सड़क यातायात सुचारू रूप से चल सके और इस तरह की दुर्घटनाएँ न हों।