गाजीपुर
रेलवे प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध हालत में मिला पत्रवाहक का शव

जखनियां (गाजीपुर)। रेलवे स्टेशन जखनिया पर उस समय सनसनी फैल गई जब बाल विकास पुष्टाहार परियोजना कार्यालय में तैनात पत्रवाहक अनित कुमार यादव (50 वर्ष) का शव प्लेटफॉर्म संख्या एक पर अचेत अवस्था में पाया गया। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के थाना खुटही अंतर्गत भागमलपुर के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी रेशमी यादव, जो अपने मायके शाहगंज, जिला जौनपुर में थीं, बेटी सना (15 वर्ष) और बेटा रितिक यादव (14 वर्ष) के साथ अस्पताल पहुंचीं। शव देखते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बताया जा रहा है कि अनित कुमार यादव ने लगभग 20 वर्षों तक भांवरकोलपुर क्षेत्र में सेवा दी थी और पिछले करीब 15 माह से उनकी तैनाती जखनियां बाल विकास पुष्टाहार परियोजना कार्यालय में थी। उनकी मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक की पत्नी रेशमी यादव ने मामले की गंभीर जांच की मांग की है। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।
सूचना मिलने पर मौके पर सीडीपीओ वीरू मणि और भुड़कुड़ा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक बाल विकास पुष्टाहार विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। तहरीर मिली है, पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन मौत के कारणों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच में जुटे हुए हैं।