राज्य-राजधानी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर अयोध्या से हमें कोई न्योता नहीं मिला : अखिलेश यादव
स्वामी विवेकानंद जयंती पर कैलेंडर जारी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, स्वामी जी के सिद्धांत और संघर्ष की गाथा है। विवेकानंद जी से पूरी दुनिया के लोग इंस्पायर हुए हैं। समाज को सुधारने के लिए हमेशा काम करते रहे। उनकी शिकागो की स्पीच को पूरी दुनिया मानती है। लोगों ने उसके उस भाषण का हर जगह जिक्र किया है। मुझे ऐसे धर्म से होने पर गर्व है। स्वामी जी ने दुनिया को सहिष्णुता, सार्वभौमिक स्वीकृति सिखाई है। हम न केवल सार्वभौमिक सहिष्णुता में विश्वास करते हैं, बल्कि हम सभी धर्मों को सच्चा मानते हैं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुलासा किया है कि, फिलहाल हमें कोई न्योता नहीं मिला है। मुझे पता चला है कि मेरे लिए 22 जनवरी को निमंत्रण कोरियर के माध्यम से भेजा गया है, लेकिन यह कोरियर मुझे आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। मीडिया के लोग ही मुझे भेजे गए कोरियर की रसीद उपलब्ध करवा दें। मुझे बेवजह अपमानित किया जा रहा है।