मऊ
राम दरबार व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा

गूंजे जयघोष और मंगल गीत
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। स्थानीय ब्लॉक के कमालपुर पहाड़पुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर में सोमवार को खंडित विग्रहों के स्थान पर राम दरबार और शिव परिवार की भव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से सम्पन्न हुई। वैदिक मंत्रों और श्रद्धालुओं के गगनभेदी जयघोषों के बीच पंडित घरभरन महाराज द्वारा मुख्य यजमान सुक्खू चौहान से वैदिक विधि अनुसार प्रतिष्ठा कराई गई।
ग्रामीणों के अनुसार मंदिर पहले सामान्य स्थिति में था, जहां के पुराने विग्रह समय के साथ खंडित हो गए थे। ग्रामवासी और व्यवसायी कैलाश चौहान के सौजन्य से ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और भव्य रूप में राम-जानकी, लक्ष्मण, हनुमान, शिव, गणेश, नंदी व कार्तिकेय की नई मनोहारी प्रतिमाएं स्थापित कराई गईं।प्राण प्रतिष्ठा के दौरान क्षेत्र भर से श्रद्धालु जुटे।
महिलाओं ने मंगल गीतों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें राजनाथ चौहान, अशरफी देवी, कंचन सिंह, इंदू देवी, रामनवल चौहान, बहादुर, वीरेंद्र चौहान, विश्वनाथ चौहान, माधुरी देवी, रामकेवल, कमलेश आदि उपस्थित रहे।