Connect with us

बड़ी खबरें

रामलला के स्वागत के लिए तैयार अयोध्यावासी, सुरक्षा में हजारों जवान तैनात

Published

on

आज, 22 जनवरी 2024 को राम भक्तों की 500 वर्षों की तपस्या पूरी होने जा रही है। प्रभु श्रीराम आज से अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजाने जा रहे हैं। प्रभु श्रीराम की नगरी को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए दुल्‍हन की तरह सजाया गया है। रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की विधि आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से शुरू होगी। प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 84 सेकंड का रहेगा। अगले दिन यानी 23 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुलने की उम्मीद है। प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-दुनिया के तमाम VVIPs मौजूद रहेंगे।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक का शुभ मुहूर्त रहेगा। 22 जनवरी यानी सोमवार के दिन पौष माह की द्वादशी तिथि है। प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त और मृगशिरा नक्षत्र के शुभ संयोग में होगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- अयोध्या में बड़े स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है‌। शहर में 10,715 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कैमरों से नजर रखी जा रही है। एनएसजी की स्नाइपर टीमें तैनात की गई हैं। एंटी-माइन ड्रोन भी एरियल व्यू से नजर परखता रहेगा। अयोध्या में सुरक्षा की दृष्टि से 13 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page