वाराणसी
रामनगर के टेंगरा मोड़ पर महिंद्रा ट्रेवल्स की तीसरी शाखा उद्घाटित
रामनगर। टेंगरा मोड़ पर शनिवार को महिंद्रा ट्रेवल्स की तीसरी शाखा का फीता काट कर संजय कुमार तिवारी (बब्बन) ने विधीवत उद्घाटन किया । इससे पूर्व कैंट स्टेशन और मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मोडैला में दो शाखाएं पहले से कार्यरत हैं ।
उद्घाटन के अवसर पर बब्बन तिवारी ने कहा कि वाराणसी में पर्यटकों की इन दिनों बढ़ती संख्या देखते हुए लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर सुनील कुमार मिश्रा, सोनू सोनकर, दुर्गा कनौजिया, पंडित अखिलेश चंद्र पांडेय और पाल उपस्थित रहे ।
Continue Reading