Connect with us

वाराणसी

राजेंद्र प्रसाद पांडेय की स्मृति में हिंदी और संस्कृत साहित्य को समृद्धि देने के लिए होगा दो दिवसीय स्मृति समारोह का आयोजन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी।हिंदी और संस्कृत साहित्य को और समृद्धि प्रदान करने के लिए कार्यरत संस्था नांदरी सेवा न्यास द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय डॉ राजेंद्र प्रसाद पांडेय स्मृति समारोह का आयोजन करेगी। समारोह की विस्तृत रूपरेखा एवं मुद्दे के उद्देश्यों को साया करने के लिए न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर शशि कला पांडे ने आज मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान इस दो दिवसीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि देश के अन्य भागों और काशी के 200 से भी अधिक साहित्यकार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे उन्होंने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद पांडे ने आजीवन हिंदी और संस्कृत साहित्य के विकास के लिए अपने जीवन को समर्पित किया था उनकी जयंती के अवसर पर प्रति वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है कार्यक्रम में हिंदी और संस्कृत साहित्य के संवर्धन और समृद्धि के विषय पर विद्वानों द्वारा विस्तार से चर्चा की जाएगी उन्होंने बताया कि समारोह के पहले दिन उद्घाटन सत्र में डॉ राजेंद्र प्रसाद पांडे द्वारा रचित पुस्तक प्रीति न करियो कोई तथा भाषा चिंतन के आयाम का विमोचन किया जाएगा इस सत्र में दयानिधि मिश्र की अध्यक्षता में प्रमुख रूप से साहित्यकार जितेंद्रनाथ मिश्र, अरुणेश नीरन, व नव गीतकार ओम धीरज के व्याख्यान होंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page