Connect with us

पूर्वांचल

राजस्व के मामलों ने बढ़ाई दिवसाधिकारियों की मुश्किलें

Published

on

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद

भदोही। थाना समाधान व सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सभी नौ थानों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ। हर बार के दिवस में राजस्व के मामलों की संख्या कम होने की अपेक्षा बढ़ते रहना सुर्खियों में रहा। एएसपी तेजवीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने थाना गोपीगंज, औराई, दुर्गागंज, सुरियावां, चौरी, कोइरौना, ज्ञानपुर, भदोही पर क्रमवार फरियाद सुनकर फरियादियों को हरसंभव न्याय का भरोसा दिया जाता रहा। लेकिन आये कुल 139 मामलों में से मात्र 11 मामले ही त्वरित ढंग से निस्तारित हो सके। शेष अन्य को निस्तारित कराने में दिवसाधिकारी संयुक्त टीम का गठन कर निर्धारित समयसीमा तय की।

एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पुलिस व राजस्व की टीमें संयुक्त रुप से पारदर्शिता दिखाकर निस्तारण प्रमुखता देंगी। भूमि सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंच निस्तारण के बाद हस्ताक्षरयुक्त आख्या रिपोर्ट दोनों पक्षों के समक्ष ही बनाकर देंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa