Connect with us

वाराणसी

राजनीतिक मंच पर इतिहास पर विवाद, जनता के मुद्दे गौण – शशिप्रताप सिंह

Published

on

वाराणसी। नेशनल इक्वल पार्टी के संयोजक शशिप्रताप सिंह ने राजपूत शासक महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) पर छिड़े विवाद को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता द्वारा चुनकर भेजे जाते हैं, ताकि वे जनता की समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा करें, न कि इतिहास को अपमानित करने के लिए।

सांसद और विधायकों को लोकसभा, राज्यसभा या विधानसभा में जनता के हितों की बात करनी चाहिए, न कि किसी जाति विशेष के पूर्वजों के बारे में विवादित बयान देना चाहिए। उन्होंने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जनता का मंदिर माने जाने वाले इन सदनों में गलत बयानबाजी कर जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश हो रही है।

शशिप्रताप सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, शिक्षा व्यवस्था कमजोर हो रही है, लेकिन इन गंभीर समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय कुछ जनप्रतिनिधि बेवजह के विवाद खड़े कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी समझें और जनता की भलाई के लिए कार्य करें, न कि समाज में टकराव बढ़ाने वाले बयान दें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa