वाराणसी
राजनारायण स्मारक पार्क की कमियों को दूर करने हेतु कार्यदायी संस्था को 3 दिन की मोहलत
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत राजनारायण स्मारक पार्क के पुनर्विकास का कार्य किया गया हैं तथा उक्त पार्क के सुनियोजित संचालन एवं रखरखाव के आशय से ई-निवेदा के माध्यम से कार्यदायी संस्था का चयन कर उक्त पार्क का संचालन एवं रख रखाव का कार्य कराया जा रहा हैं।
पार्क के कतिपय अव्यवस्था की शिकायत पर पार्क का निरक्षण कराया गया तथा पायी गयी कमियों के पर कार्यदायी संस्था को चेतावनी जारी करते हुए निर्देशित किया गया कि पार्क के रखरखाव सम्बंधित सभी कार्य 03 दिन में पूर्ण करा लिया जाए।
Continue Reading
