वाराणसी
रांची में नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित, काशी से प्रतिभाग करने वाले भाई – बहन का कांग्रेस कमेटी ने किया अभिनंदन
वाराणसी: झारखण्ड (रांची) में आयोजित नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में काशी के साथ साथ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले भाई बहन केनेशा केशरी,पार्थ केशरी का आज सिगरा छित्तूपुर आवास पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी,व दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उक्त अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,आशिष केशरी,कुँवर यादव,लाल गुप्ता,रितेश केशरी,सरिता केशरी,राजेश केशरी,राजकुमारी देवी,चेष्टा केशरी,किशन यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे|
Continue Reading
