वाराणसी
रविदास घाट पर दिव्यांगों के लिए बनेगा रैंप

नाव तक आसानी से पहुंच सकेंगे
वाराणसी। रविदास घाट पर दिव्यांगजनों के लिए अब विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने सड़क से घाट तक रैंप बनाने की कार्ययोजना तैयार की है, जिससे दिव्यांगजन आसानी से घाट पर आ-जा सकेंगे और सीधे नाव तक पहुंच पाएंगे।
अवस्थापना निधि से 50 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार, यह रैंप दिव्यांगजन सुलभता मानकों के अनुसार डिजाइन किया जाएगा। घाट से नदी के निम्न स्तर तक लगभग 10 मीटर ऊंचाई का अंतर है, जिसे पाटने के लिए लगभग 150 मीटर लंबे रैंप का निर्माण किया जाएगा।
अक्सर दिव्यांगों को गंगा दर्शन, क्रूज सेवाओं और धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ता है। इस रैंप से उनकी यह कठिनाई दूर होगी। ढलान को सही, सुरक्षित और टिकाऊ बनाया जाएगा ताकि दिव्यांगजन बिना परेशानी के घाट और नौका तक जा सकें।
रविदास घाट से प्रतिदिन बड़ी संख्या में नावें चलती हैं, और यहां से नमो घाट के लिए क्रूज सेवाएं भी संचालित होती हैं। नए रैंप के निर्माण से दिव्यांगजन भी इन सेवाओं का लाभ सहजता से उठा सकेंगे।