वाराणसी
आगामी चुनावों में एनडीए गठबंधन के घटक लोकदल की होगी प्रमुख भूमिका – रामाशीष राय

वाराणसी। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामाशीष राय ने दावा किया है कि वर्ष 2027 में भी उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी और उसमें लोक दल की अहम भूमिका होगी।
सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नगर पंचायत और टाउन एरिया समेत सभी चुनावों में लोक दल भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा।
इसी संबंध में आज वाराणसी में संगठन की एक बैठक भी हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे पूरी तन्मयता के साथ पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें, ताकि आने वाले दिनों में हम सभी चुनौतियों का सामना कर सकें। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष इकबाल अहमद राइन समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Continue Reading