अपराध
युवती के साथ लाखों की साइबर ठगी
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली आस्था चतुर्वेदी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 1.53 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर KYC अपडेट करने के बहाने उनकी निजी जानकारी हासिल कर ली और चंद मिनटों में खाते से पूरा पैसा ट्रांसफर कर दिया। पीड़िता ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और भेलूपुर थाने में भी मामला दर्ज करवाया।
आस्था चतुर्वेदी ने बताया कि 24 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि अगर जल्द ही KYC अपडेट नहीं किया गया तो उनका बैंक खाता फ्रीज कर दिया जाएगा। घबराकर आस्था ने कॉलर को अपना आईडी कार्ड नंबर, पैन नंबर और एटीएम डिटेल दे दीं। फोन कटते ही उनके खाते से 1.53 लाख रुपये निकल गए।
धोखाधड़ी का अहसास होते ही आस्था तुरंत बैंक पहुंचीं, जहां पता चला कि उनके पैसे एक्सिस बैंक के जरिए IMPS ट्रांसफर किए गए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
साइबर सेल की जांच में पता चला कि यह रकम एटीएम से निकाली गई है। इसके बाद भेलूपुर थाने में IT एक्ट की धारा 66D के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।