वाराणसी
युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के वाराणसी भदोही रेल मार्ग पर बनकट फाटक के पास शुक्रवार की दोपहर में एक युवक मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया। गेट मैंन की सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में लगी है।
राजातालाब थाना क्षेत्र के बढैनी कला बभनियाव का कुवर जय सिंह 39 वर्ष पुत्र जय श्री यादव शुक्रवार की दोपहर में लगभग दो बजे बनकट गांव के पास रेलवे फाकट पर अपनी इनोवा गाडी खडी करके टहल रहा था। इसी बीच मालगाड़ी आती हुई दिखाई पडी तो वह मालगाड़ी के सामने जाकर कूद गया। जिससे उसकी मौंत हो गई। सूचनापर अकेलवा चौकी इंचार्ज मौंके पर पहुंचे। तो उसके पास से मिले कागजात और मोबाईल नं से उसके घर वालों से संपर्क किए तो उसकी शिनाख्त हुई। सूचनापाकर.घर के लोग घटना स्थल पर रवाना हो गये है। मृतक सात भाईयों में सबसे बडा था। परिवार से अलग दो साल से रहता था। पत्नी का नाम सोनी है। एक लडका दो लडकी है। अंश 6 वर्ष, रिया 18 वर्ष, निधि 4 वर्ष पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
