अपराध
मोबाइल और चेन स्नैचिंग के दो आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। सिगरा थाने की पुलिस ने मोबाइल और चेन छीनने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवपुरवा निवासी यीशू कन्नौजिया और छित्तूपुर लहरतारा निवासी रवि प्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल और 2855 रुपये बरामद किए हैं।
सिगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र के अनुसार, दोनों ने 25 मार्च को विद्यापीठ मार्ग पर एक व्यक्ति का मोबाइल छीना था। इससे पहले, दो मार्च को कैंट स्टेशन के सामने एक महिला की सोने की चेन छीनने की वारदात को भी अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।
Continue Reading