Connect with us

वाराणसी

मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन को लेकर न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने की बैठक

Published

on

वाराणसी: आज शुक्रवार को न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की ऑनलाइन वार्ता हुई व्यापारियों से चर्चा किया गया न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार कसेरा ने सदस्यों से कहा कि सावन माह को देखते हुए प्रशासन द्वारा 2 महीने से के लिए मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन बनाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लगभग 12 सौ दुकानदारों एवं व्यापारियों पर रोजी-रोटी का खतरा मंडरा रहा है ठठेरी बाजार के साड़ी उद्योग राजा दरवाजा का होजरी उद्योग और आसपास के जितने व्यापारी हैं इससे सोच कर परेशान हो रहे हैं कि प्रशासन का यह अदूरसीतापुर निर्णयहै यह समय व्यापारियों का कमाने का समय होता है बाहर से यात्री आते हैं बोल बम की खरीदारी करते हैं जब गाड़ी घोड़ा नहीं आएगा व्यापारी कैसे आएंगे हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा चौक के अशोक अग्रवाल ने कहा कि हम लोग साल भर इंतजार करते हैं कि सावन महीना आएगा तब बोल बम के सब सामान बिक्री करेंगे मगर अब हमारे सामने रोजी-रोटी का खतरा मंडरा रहा है सुरेश जालान एवं मुन्नालाल कसेरा ने कहा कि राजा दरवाजा हहहा सराय व्यापारी क्षेत्र है और व्यापारी मैदानी से होते ही आते हैं जब उनको यातायात का साधन नहीं मिलेगा वह कैसे आएंगे कैसे माल लेकर जाएंगे या विषम परिस्थिति हो जाएगी दालमंडी के सलीम भाई अशरफ भाई से वार्ता हुई उन्होंने कहा कि हम लोग पूरे वर्ष लूंगी गमछा त्योहारों पर बेचते हैं छाता व्यापारी दीपक बरनवाल मनोज गुप्ता ने कहा कि और इस समय भी हम लोग बोलबम हो जय श्रीराम के सामान भेजते हैं अगर व्यापारी नहीं आएंगे तो हमें दुकान बंद करना पड़ेगा 2 महीने के लिए प्रशासन से एवं जिला प्रशासन से व्यापार मंडल अनुरोध किया है कि वह मोटरसाइकिल एवं रिक्शा और इससे को आने-जाने की अनुमति प्रदान करें वरना व्यापार मंडल व्यापारियों के साथ धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने के लिए बाद होगा मगर इससे पहले हम लोग जिला अधिकारी से मिलेंगे व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार कसेरा ने राजा दरवाजा व्यापार मंडल से भी बात की और यह तय हुआ कि एक प्रतिनिधिमंडल पहले जिलाधिकारी एसएसपी से मिलेगा|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page