वाराणसी
“मैं भी बनना चाहती थी आईपीएस अफसर” : रवीना टंडन

वाराणसी में तैनात महिला आईपीएस ने लिया प्रख्यात अभिनेत्री का साक्षात्कार
वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में यूपी पुलिस के पॉडकास्ट ‘Beyond the Badge’ में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने IPS अधिकारी श्रुति श्रीवास्तव से बातचीत की और पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ की। रवीना ने कहा कि महिला पुलिस शेरनियां हैं, जिन्होंने महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतरीन तरीके से संभाला।
महाकुंभ में पुलिस की तत्परता से प्रभावित हुईं रवीना
रवीना टंडन ने महाकुंभ में पुलिस प्रशासन की तेजी से किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए एक अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया, “जब मैं संगम स्नान के लिए गई थी, मेरे न्यूयॉर्क के दोस्त का मोबाइल चोरी हो गया। महिला पुलिसकर्मियों ने सिर्फ 30 मिनट में फोन ढूंढकर लौटा दिया। यह दिखाता है कि हमारी पुलिस कितनी कुशल और तत्पर है।”
रवीना ने आगे कहा कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ थी, लेकिन कहीं भी अव्यवस्था नहीं दिखी। विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भी यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की और खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस किया।
IPS बनना चाहती थीं रवीना, किरण बेदी से थीं प्रेरित
रवीना टंडन ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में बाय डिफॉल्ट आ गईं, लेकिन उनका सपना IPS अधिकारी बनने का था। उन्होंने कहा, “जब मैं छोटी थी, तब किरण बेदी जी को देखकर बहुत प्रभावित होती थी। उनकी बहादुरी की कहानियां सुनकर मुझे भी IPS बनने की इच्छा हुई थी। मैं सोचती थी कि ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करूंगी।”

हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। रवीना ने बताया कि उनके पिता फिल्म इंडस्ट्री में थे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह अभिनेत्री बनेंगी। जब महेश भट्ट ने पूजा भट्ट को लॉन्च किया, तो कई लोगों ने उनके पिता से भी उन्हें लॉन्च करने के लिए कहा।
कैसे शुरू हुआ फिल्मी सफर ?
रवीना ने बताया कि, “मैंने कई फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे, लेकिन सलमान खान के साथ ‘पत्थर के फूल’ का ऑफर मिलने के बाद उनके दोस्तों ने उन्हें यह फिल्म करने के लिए राजी कर लिया। मैंने सोचा था कि एक फिल्म कर लूंगी और फिर इंडस्ट्री छोड़ दूंगी, लेकिन उसके बाद मुझे लगातार फिल्में मिलती गईं और मैं इसी दुनिया का हिस्सा बन गई।”
रवीना टंडन ने महाकुंभ 2025 में सरकार और पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “करोड़ों लोगों की आस्था और भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार और प्रशासन ने जिस तरह से व्यवस्था की, वह काबिले तारीफ है। इतने बड़े आयोजन में किसी को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करना आसान नहीं था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसे बखूबी संभाला।”
रवीना टंडन ने 25 फरवरी को अपनी बेटी राशा ठडानी के साथ संगम में स्नान किया और प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव था। संगम में डुबकी लगाकर आत्मिक शांति मिली। महाकुंभ जैसी परंपराएं हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं और हमें इन्हें संजोकर रखना चाहिए।”
एविएशन में भी दिलचस्पी थी, सीखी थी प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग
IPS बनने की ख्वाहिश के अलावा, रवीना टंडन को एविएशन में भी रुचि थी। उन्होंने जुहू फ्लाइंग क्लब से जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली थी। उन्होंने बताया कि, “मुझे पायलट बनने की भी इच्छा थी, लेकिन किस्मत ने मुझे फिल्मों में पहुंचा दिया। अब मैं फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर कई जिंदगियां जी रही हूं।”