सियासत
“मैं एकलव्य थी, अब अर्जुन हूं” : अपर्णा यादव
अपर्णा यादव ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला
लखनऊ। सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद रहीं। उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
कार्यभार संभालने के बाद अपर्णा ने कहा कि पीएम मोदी और यूपी सरकार ने मुझे एक जिम्मेदारी दी है। मैं 2014 से महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही हूं।
अपर्णा यादव ने ‘भाजपा परिवार’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ‘परशुराम’ और खुद की तुलना ‘एकलव्य’ से करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली होने के बावजूद उन्हें अवसर नहीं दिया जा रहा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब वह ‘अर्जुन’ की तरह काम करेंगी। अपर्णा ने कहा, मैं भगवान से मुझे शक्ति देने के लिए प्रार्थना करती हूं ताकि मैं पूरी ताकत के साथ अपना काम जारी रख सकूं। मैंने समाज सेवा से शुरुआत की और अब मैं राजनीति में हूं, वरिष्ठों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करना जारी रखूंगी।

बता दें कि सरकार ने पिछले सप्ताह ही गोरखपुर की चारू चौधरी, आगरा की बबीता चौहान को आयोग की अध्यक्ष और अपर्णा यादव को उपाध्यक्ष बनाया था। इसके बाद दोनों की पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया था पर अपर्णा यादव ने नहीं संभाला जिसे लेकर उनकी भाजपा से नाराजगी की खबरें आ रही थीं। अपर्णा यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। लेकिन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए और अपर्णा यादव ने उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है।
