अपराध
मृत व्यक्ति को उतारकर भागा आटो चालक
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के वाराणसी भदोही मार्ग पर केराकतपुर गांव के सामने गुरुवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति को आटोचालक सडक के किनारे उतारकर भाग गया। सूचनापाकर पुलिस मोंके पर पहुंची तो उसकी तलाशी में उसके पास से आधार कार्ड और वाराणसी से भोपाल तक का बस का टिकट मिला है।

थानाध्यक्ष राजिव सिंह ने बताया की आसपास के लोगों ने बताया की एक आटोचालक सडक के किनारे उतारकर चला गया। उसके पास से मीले आधारकार्ड ड्राइवरी लाइसेंस आयुष्मान कार्ड पर शिवलाल पवार 65 वर्ष पुत्र खीमाजी पवार वार्ड 12 आवास कालोनी जीरापुर पोस्ट जीरापुर राजगढ मध्यप्रदेश दर्ज था। उसके पते के आधार पर परिवार के लोगों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। शव को.कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए.भेज दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से आटोचालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
