अपराध
मृतका के शव को कब्र से निकालने वाला अभियुक्त लक्सा पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी। 16 नवंबर 2023 को थाना लक्सा पर वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वादी की 05 वर्षीय पुत्री का 15 नवंबर 2023 को इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के पश्चात रेवड़ी तालाब कब्रिस्तान में दफानाया गया था । 16 नवंबर 2023 को पुनः वादी अपनी पुत्री कि दोपहर में कब्र को देखने गया तो मिट्टी की उचाई सामान्य होने पर शंका बश कब्र को खोदवाया तो वादी की पुत्री का शव कब्र से गायब था । जिसके बाद कब्रिस्तान में खोजने पर एक कोने में वादी की पुत्री के पास एक व्यक्ति मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू पुत्र मोहम्मद मुख्तार उर्फ गुलाम निवासी- बी 18/6 रेवड़ी तालाब भेलूपुर वाराणसी प्राप्त तहरीर के आधार पर सोया हुआ था ।
वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 0074/2023, धारा- 297 भादवि बनाम मो0 रफीक उर्फ छोटू पंजीकृत कर सम्बन्धित अभियुक्त मोहम्मद रफी उर्फ छोटू पुत्र मुख्तार उर्फ गुलाम निवासी B18/6 रेवड़ी तालाब, थाना भेलूपुर, वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को कब्रिस्तान रामापुरा (चौकी रेवड़ी तालाब के पीछे) के पास से हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिये गये आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।