पूर्वांचल
मुगलसराय : सूदखोरों के दबाव में अधेड़ ने की आत्महत्या
मुगलसराय के कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक मकान में एक अधेड़ व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।मृतक का नाम पद्मकान्त खरवार उर्फ घंटु (48) था, जो अपनी पत्नी साधना और बच्चों के साथ चतुर्भुजपुर में किराए के मकान में रहता था।
रविवार रात परिवार के सभी सदस्य समय से सो गए थे लेकिन सोमवार की सुबह जब साधना उठी, तो उसने पति को घर में नहीं पाया। जब वह बाहर गई तो उसने देखा कि पति का शव घर की सीढ़ी से लगे पाइप से लटका हुआ था। इस दृश्य को देख कर उसके होश उड़ गए और तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति को माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लिए गए लोन के दबाव के कारण आत्महत्या करनी पड़ी।
उसने बताया कि कुछ लोगों की मदद से पद्मकान्त ने लोन लिया था, लेकिन लोन की रकम कुछ लोगों के पास अटकी हुई थी जिसके कारण उसे कर्ज चुकाने का दबाव महसूस हो रहा था। वह पिछले दो दिनों से इस तनाव में था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच जारी है। इलाके में सूदखोरों के गिरोह की सक्रियता पहले भी देखी गई है जो जरूरतमंदों को बिना लाइसेंस के अधिक ब्याज पर पैसे देते हैं और बाद में उन पर दबाव डालते हैं।