Connect with us

वाराणसी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी यहां उन्होंने जंगमबाड़ी मठ पहुंच शामिल हुए पट्टाभिषेक कार्यक्रम में

Published

on

रिपोर्ट मनोकामना सिंह
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काशी पहुंचे। इस दौरान जंगमबाड़ी मठ में आयोजित श्री जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी का पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। शाम को विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद डीएवी पीजी कॉलेज में चौरीचौरा शताब्दी समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद तमाम विकास परियोजनाओं का देर शाम को निरीक्षण करेंगे। वे खिड़किया घाट, लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन, दशाश्वमेध प्लाजा सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के आखिर दिन मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa