Connect with us

वाराणसी

मुख्यमंत्री काशी में करेंगे श्रीराम मंदिर का शिलान्यास

Published

on

वाराणसी में रामभक्तों के लिए एक शुभ समाचार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल को काश्मीरीगंज स्थित गुरुधाम में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी रामानंदाचार्य काशीपीठाधीश्वर स्वामी डॉ. राम कमलदास वेदांती ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में सम्मिलित होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे संपूर्ण काशी में हर्ष और उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

इसके साथ ही, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 1 अप्रैल को जगद्गुरु अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से मालवीय मूल्य अनुकूलन केंद्र में काशी विद्वत परिषद के तत्वावधान में आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी, जगद्गुरु संतोष दास सतुआ बाबा, अखिल भारतीय संत समाज के सचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती सहित देशभर के प्रतिष्ठित संत-महंतों की उपस्थिति रहेगी।

रामनवमी पर्व पर गुरुधाम स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन-कीर्तन, गायन-वादन और क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा पारंपरिक बधाई गीतों की प्रस्तुति होगी, जिससे काशी की गलियों में आध्यात्मिक आस्था की दिव्य गूंज सुनाई देगी। वाराणसी में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास और रामनवमी महोत्सव भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेकर इस अलौकिक अनुष्ठान का साक्षी बनेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa