वाराणसी
मिर्जामुराद में विवाहिता के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के रानेचट्टी स्थित ओवरब्रिज के नीचे पिलर संख्या 1 के समीप मंगलवार की दोपहर कछवारोड से मिर्जामुराद की तरफ जा रहे हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े विवाहिता के गले से मंगलसूत्र छीनकर मिर्जामुराद बाजार स्थित थाना गेट-पुलिस पिंक बूथ की तरफ भाग निकले। थाना गेट के सामने बनी पिंक बूथ पर ड्यूटी कर रहे पुलिस इस घटना से बे-खबर रही। भुक्तभोगी विवाहिता ने मिर्जामुराद थाने पहुंच बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों में चर्चा व्याप्त थी कि महिला ने शायद सोने का मंगलसूत्र पहना होगा जिसकी वजह से बदमाशों ने ऐसी हिमाकत की।
खगरामपुर (मिर्जामुराद) निवासी गंगाराम की बेटी पूनम चौहान पत्नी अवधेश चौहान नामक विवाहिता वाराणसी स्थित चौकाघाट से एक शादी समारोह में शामिल हो मंगलवार की दोपहर अपनी मां सितारा देवी, बेटा रोहित व बेटी के साथ बस द्वारा क्षेत्र के रानेचट्टी (मिर्जामुराद) बाजार स्थित ओवरब्रिज के नीचे पिलर संख्या 1 पर उतर अपने मायके पैदल जा रही थी।
इस दौरान कछवारोड से मिर्जामुराद बाजार की तरफ जा रहे हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर दिनदहाड़े विवाहिता के गले से मंगलसूत्र छीनकर मिर्जामुराद स्थित थाना गेट के सामने बने पिंक बूथ के सामने से ही भाग निकले। वहां पर मौजूद ड्यूटी कर रही पुलिस इस घटना से बे-खबर रही। जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।