वाराणसी
मिर्जामुराद में प्रतापगढ़ पुलिस का छापा, वांछित पशु तस्कर को दबोचा

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में रविवार देर शाम प्रतापगढ़ पुलिस ने छापा मारकर पशु तस्करों के संगठन से जुड़े एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि हरिशंकर कुमार, निवासी चक्रपानपुर (मिर्जामुराद) को प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाने की पुलिस अपने साथ ले गई। आरोपी के खिलाफ पूर्व में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहा था।
थाना प्रभारी मिर्जामुराद सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्रतापगढ़ जिले से आयी पुलिस टीम ने छापेमारी कर वांछित पशु तस्कर हरिशंकर कुमार को गिरफ्तार किया।
Continue Reading