मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में हेपेटाइटिस-सी मरीज का सफल कूल्हा ऑपरेशन

निजी अस्पतालों ने किया था इंकार
मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल ने चिकित्सा जगत में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पटेहरा ब्लॉक के दीपनगर निवासी 25 वर्षीय सनी का दाहिना कूल्हा फ्रैक्चर होने के बाद जब इलाज की बारी आई तो वह चुनौतीपूर्ण स्थिति में था।
सनी हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव होने के साथ आनुवंशिक रोग से भी जूझ रहा था, जिसके कारण निजी अस्पतालों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया।ऐसे कठिन समय में मंडलीय अस्पताल आगे आया और मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई।
डॉ. राजकुमार भारती के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने जटिल सर्जरी को अंजाम दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद मुश्किल था और अक्सर निजी अस्पताल भी ऐसे मामलों को हाथ नहीं लगाते।सनी के पिता लक्ष्मण ने भावुक होकर कहा कि सरकारी अस्पताल ने उनके बेटे को नई जिंदगी दी है।
उन्होंने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन का आभार जताते हुए इसे गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं बताया।यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि सरकारी अस्पतालों की सुविधाएं लगातार सशक्त हो रही हैं और यह क्षेत्र के मरीजों के लिए आशा की नई किरण है।