राज्य-राजधानी
मिठाई खाने से बच्चे की हालत गंभीर, जांच और कार्रवाई की मांग तेज
बस्ती। त्योहार की खुशियों के बीच बस्ती जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ब्लॉक रोड, सल्टौआ गोपालपुर स्थित सपना स्वीट हाउस की मिठाई खाने से एक बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी ने 18 अक्टूबर 2025 को उक्त दुकान से लगभग 1 किलो मिठाई खरीदी थी। मिठाई खाने के कुछ ही देर बाद उनके बच्चे को तेज पेट दर्द और उल्टी होने लगी। घबराए परिजनों ने तत्काल उसे कृष्णा मिशन हॉस्पिटल, बस्ती में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को मिठाई में मौजूद विषैले तत्वों के कारण गंभीर संक्रमण हुआ है।
परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने इस मामले में दुकान के प्रोपराइटर सुनील से शिकायत की, तो उसने कथित रूप से कहा, “मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है, खाद्य विभाग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
इस बयान से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी बस्ती से गुहार लगाई है कि सपना स्वीट हाउस की मिठाइयों की फूड क्वालिटी की तत्काल जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई व्यापारी मिठाई के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ न कर सके।
