वाराणसी
माता-पिता की डांट से आहत किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में कोहराम

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अगत्स्यकुंडा में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। माता-पिता की डांट से आहत होकर 17 वर्षीय किशोरी राजनंदिनी यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।
रविवार रात किशोरी के छोटे भाई शिव ने बहन को पंखे के फंदे से झूलते देखा। यह दृश्य देखकर वह जोर-जोर से चीखने लगा, जिससे पूरे घर में हड़कंप मच गया। परिजन और पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। दशाश्वमेध थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू की। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।
दूध कारोबारी बच्चा यादव अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ अगत्स्यकुंडा में रहते हैं। मृतक किशोरी राजनंदिनी यादव परिवार की सबसे बड़ी संतान थी और उसने हाईस्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। रविवार शाम वह मंदिर दर्शन के लिए गई थी और वापस आकर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद उसका भाई शिव छत पर गया तो उसने बहन को पंखे से लटकता पाया।
दशाश्वमेध थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।