अपराध
महिला पुलिसकर्मी के खाते से साइबर ठगों ने 90 हजार उड़ाये

वाराणसी। साइबर अपराधियों ने एक महिला पुलिसकर्मी के बैंक खाते से 90 हजार रुपये उड़ा लिए। सिगरा थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी रूबी भारती ने इस धोखाधड़ी की शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई है।
17 मार्च को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से रिवॉर्ड पॉइंट्स के नाम पर ठगों ने ऑटोमेटिक ओटीपी जनरेट कर लिया। इसके बाद बिना उनकी जानकारी के खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए गए।
पीड़िता को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उन्हें खाते से पैसे कटने का संदेश मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित किया।
कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर विशेषज्ञों ने नागरिकों को सतर्क रहने और अज्ञात कॉल या मैसेज के झांसे में न आने की सलाह दी है। बैंक से जुड़ी किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले पूरी जांच करने की अपील की गई है।