वाराणसी
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र की कृष्णा नगर कॉलोनी में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका का नाम रागिनी जायसवाल बताया जा रहा है जो चंदौली के मुगलसराय की निवासी थी। रागिनी ने अपने ससुराल में यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार ससुराल वाले बिना किसी को बताए रागिनी का अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सारनाथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के परिजनों का आरोप है कि रागिनी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और ससुरालवालों ने उसकी हत्या की है।
रागिनी की शादी 2019 में सुशांत जायसवाल से हुई थी। मामले की जांच के लिए एसीपी कैंट विदुष सक्सेना भी मौके पर पहुंचे।