गोरखपुर
महिला के इन्कार पर ऑटो से खींचकर मारपीट और बदसलूकी, एफआईआर दर्ज
गोरखपुर। शहर में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। एक महिला ने अपने ही परिचित पर मारपीट और बदसलूकी का गंभीर आरोप लगाया है। बताया गया है कि आरोपी ने महिला से घर छोड़ने की बात कही, लेकिन महिला के इनकार करने पर वह आगबबूला हो गया। इसके बाद उसने महिला को जबरन ऑटो से नीचे खींच लिया और सड़क पर ही लात-घूंसे, थप्पड़ों से बुरी तरह पीट दिया। राहगीरों के हस्तक्षेप पर किसी तरह महिला को बचाया गया।
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षित थाने पहुंचाया और उसकी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जबकि महिला के परिजन डरे और सहमे हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होगा और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।
