पूर्वांचल
महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़
जौनपुर। जनपद के मुंगराबादशाहपुर चौराहे के पास स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। मृतका के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और परिजनों को शांत कराते हुए समझाने का प्रयास किया जिसके बाद परिजन अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार, पवांरा थाना क्षेत्र के सरायबीका गांव निवासी भुवाल गौतम की पत्नी गीता देवी (45) को तीन दिन पहले तबीयत खराब होने पर विश्वकर्मा पाली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार रात करीब नौ बजे उनकी मौत हो गई। गीता देवी की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी।
बताया जा रहा है कि अस्पताल का पंजीकरण आयुर्वेदिक चिकित्सा के तहत है, जबकि मरीज का इलाज एलोपैथिक तरीके से किया जा रहा था। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।