Connect with us

वाराणसी

महाशिवरात्रि पर वाराणसी में 40 घंटे का ट्रैफिक प्लान लागू, प्रशासन अलर्ट

Published

on

जाने किन सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वाराणसी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ने वाला है। आगामी 48 घंटों में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं और 20,000 वाहनों के काशी पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस भीड़ को नियंत्रित करने और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 40 घंटे का विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है।

मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार रात 11 बजे तक वाराणसी के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। खासतौर पर मैदागिन से गोदौलिया चौराहा तक पूरा नो व्हीकल ज़ोन रहेगा। वहीं, काशी जोन के किसी भी थाना क्षेत्र में पैडल रिक्शा और मालवाहक वाहनों के संचालन पर भी रोक लगाई गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधा और अखाड़ों के जुलूस के लिए विशेष व्यवस्था
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए इस बार 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जूना अखाड़े के भव्य जुलूस को देखते हुए प्रशासन ने सख्त प्रबंध किए हैं। जुलूस वाले मार्गों पर ठेले और अवैध पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। हरिश्चंद्र तिराहा, सोनारपुरा तिराहा, पांडेय हवेली, जंगमबाड़ी और गोदौलिया चौराहा होते हुए जुलूस विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार तक पहुंचेगा।

Advertisement

इन प्रमुख सड़कों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध
वाराणसी में कई महत्वपूर्ण मार्गों को पूरी तरह से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। सूजाबाद से राजघाट पुल, नमो घाट, भदऊ चुंगी, भैसासुर घाट, कज्जाकपुरा, गोलगड्डा, विशेश्वरगंज, मैदागिन, बुलानाला, गौदौलिया, अस्सी, रविदास, ब्रॉडवे तिराहा और काशी विद्यापीठ के आसपास के इलाकों में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

शहर में बाहरी वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल
श्रद्धालुओं और बाहरी वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए प्रशासन ने कई स्थानों पर अस्थायी पार्किंग स्थल तैयार किए हैं। हरहुआ बस पार्किंग, रामेश्वर लॉन, कृषक इंटर कॉलेज, जगतपुर इंटर कॉलेज, संत रविदास मंदिर ग्राउंड, लंका मैदान, रेलवे ग्राउंड लहरतारा, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास, डीएवी कॉलेज लोहटिया और ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड सहित अन्य स्थलों पर वाहन खड़े किए जाएंगे।

महाशिवरात्रि पर वाराणसी में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान का पालन करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

मैदागिन से बुलानाला, गौदोलिया की तरफ वाहन नहीं जाएंगे

इसके अलावा कई स्थलों पर बैरियर लगाकर यातायात डायवर्ट रहेगा।

Advertisement

इन मार्गों पर रहेगा वाहनों का डायवर्जन

  • कबीरचौरा से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहे की तरफ से तीन पहिया, चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। दो पहिया वाहनों का संचालन होगा। इस रूट का इस्तेमाल एकल दिशा मार्ग के रूप में किया जाएगा।
  • बेनिया पार्किंग से जो भी वाहन निकलेंगे, वह पियरी चौकी, कबीरचौरा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी दशा में बेनिया तिराहे होकर लहुराबीर नहीं जाएंगे।

रथयात्रा की तरफ से आने वाले ऑटो-ई रिक्शा गुरुबाग से दाईं तरफ मुड़कर नीमामाई होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। रामापुरा की तरफ ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।

  • भेलूपुर से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

भेलूपुर से सोनारपुरा होकर गोदौलिया की तरफ जाने जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।

  • होटल ब्रॉडवे से अग्रवाल तिराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • गुरुबाग तिराहा से रामापुरा की तरफ ऑटो-ई रिक्शा नहीं जा सकेंगे।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे, लंका से अस्सी की तरफ जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • गोलगड्डा तिराहे से विश्वेश्वरगंज की तरफ जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • भदऊंचुंगी से विश्वेश्वरगंज की तरफ जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा नहीं जाएंगे।
  • जगतगंज तिराहे से लहुराबीर होकर मैदागिन जाने वाली सड़क पर ऑटो-ईरिक्शा नहीं चलेंगे।
  • लकड़ीमंडी तिराहे से संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी आवास जाने वाली सड़क पर भी ऑटो-ई रिक्शा नहीं चल सकेंगे।

कैंट बस अड्डे तक आएंगी सरकारी बसें

  • सोनभद्र, विंध्यनगर, काशी, चंदौली और वाराणसी ग्रामीण, कैंट डिपो की बसों को मोहनसराय, चांदपुर, लहरतारा से होते हुए कैंट बस अड्डे तक आएंगी। कोई भी रोडवेज/प्राइवेट बस शहर के अंदर नहीं आएगी।

आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर की रोडवेज / प्राइवेट बसें हरहुआ से आगे नहीं जाएंगी। यहां से इलेक्ट्रिक सिटी बसें यात्रियों को लेकर हरहुआ से गिलट बाजार होते हुए छोटी कटिंग मेमोरियल तक आएंगी। वहीं, बसें यात्रियों को वापस लेकर हरहुआ भी जाएंगी। कटिंग मेमोरियल से श्रद्धालु ऑटो-ई-रिक्शा से गंतव्य को जाएंगे।

  • सोनभद्र प्रयागराज, मिर्जापुर से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट बसें मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर ग्रांडड में खड़ी होंगी। इलेक्ट्रिक सिटी बसें यात्रियों को लेकर चांदपुर तक आएंगी। यहां से ऑटो-ई-रिक्शा से यात्री गंतव्य को जाएंगे।
  • जगतपुर इंटर कॉलेज, रोहनिया के आगे यूपी-65 के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन शहर के अंदर नहीं आएगा। वाहन जगतपुर इंटर कॉलेज में खड़े होंगे। यहां से ऑटो-ई-रिक्शा से यात्री गंतव्य को जाएंगे।
  • अखरी बाईपास से यूपी-65 के अलावा रोडवेज/प्राइवेट बसें या चार पहिया वाहन शहर के अंदर नहीं आएगा। संत रविदास मंदिर ग्राउंड में वाहन खड़े होंगे। यहां से ऑटो-ई-रिक्शा से यात्री गंतव्य को जाएंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page