वाराणसी
आईएएस अधिकारी समेत कई श्रद्धालुओं का कीमती सामान चोरी
महाशिवरात्रि पर चोरों ने उठाया भीड़ का फायदा
वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन इस दौरान चोरों और स्नेचरों का गिरोह भी सक्रिय रहा। काशी विश्वनाथ धाम और गोदौलिया चौराहे से लेकर गंगा द्वार तक चोरी की घटनाएं सामने आईं। तेलंगाना लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी बी. वेंकटेशम का वनप्लस मोबाइल चोरी हो गया, जिसमें उनके गूगल पे अकाउंट समेत महत्वपूर्ण डेटा था।
इसके अलावा अमेरिका से आये दो परिवारों को भी चोरों ने निशाना बनाया और केदार घाट पर दर्शन के दौरान उनके बैग व मोबाइल चोरी कर लिए। पीड़ित रवि प्रकाश ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
नवसारी, गुजरात के प्रकाश सिंह का आईफोन-15 और कोलकाता की आरती का आईफोन-12 भीड़ के बीच चोरी हो गया। वहीं, तेलंगाना की भाग्यलक्ष्मी का 35 ग्राम सोने का मंगलसूत्र स्नेचरों ने गोदौलिया के पास छीन लिया। छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी जगदीश की 18 ग्राम सोने की चेन भीड़ के बीच छीन ली गई।
चोरी और स्नेचिंग की इन घटनाओं में पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है, लेकिन अभी तक चोरी गया सामान बरामद नहीं हुआ है। वाराणसी पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही कार्रवाई का दावा कर रही है।