वाराणसी
महानगर कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक, जोन के लिये दस सदस्यीय कमेटी घोषित

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महानगर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक मैदागिन स्थित कार्यालय पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे की अगुवाई में सम्पन्न हुई,जिसको संबोधित करते हुए राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि आगामी नगर निगम का चुनाव बनारस में कांग्रेस जन पूरी एकजुटता से लड़ेगी व मेयर के साथ साथ ज्यादे से ज्यादे नगर निगम में पार्षद कांग्रेस के जीत कर जाएगे क्योकि काशी की जनता द्वारा लगातार बीजेपी के प्रत्याशी को जिताने के बावजूद अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रही हैं,वावजूद इसके की बनारस प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र भी हैं व मुख्यमंत्री साप्ताहिक दौरे पर काशी आते रहते हैं,
उसी संदर्भ में आज जोन वार जोन प्रभारी व सह प्रभारी समेत हर जोन के लिये दस सदस्यीय कमेटी घोषित की गयी जिससे उस जोन में चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशीयो को चुनाव लड़ने में सहयोग हो सके,जिसमे
आदमपुर जोन के लिये अफरोज अंसारी व सह प्रभारी सुभाष जायसवाल,कोतवाली जोन के लिये प्रभारी सैयद हसन अंसारी व सह प्रभारी अनिल श्रीवास्तव अन्नू,भेलूपुर जोन दिग्विजय सिंह,सह प्रभारी विकास दुबे,बरुणापर अजय सिंह शिवजी व सह प्रभारी मनीष चौबे
दशाश्वमेध के लिये अतुल मालवीय व सह प्रभारी छोटे लाल यादव के नामो की घोषणा की गयी, जिनका प्रमुख कार्य अपनी दस सदस्यीय टीम के साथ उस जोन के अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये आवश्यक रणनीति तैयार कर व अमल में ला कर प्रत्याशी को जिताने में सहयोग करना होगा।।
बैठक में राघवेन्द्र चौबे,फ़साहत हुसैन बाबू,देवेन्द्र सिंह,डॉ राजेश गुप्ता,सैयद हसन अंसारी,अजय सिंह शिवजी,असलम खान,नियाज अहमद मंजू,वसीम अंसारी किशन यादव,रोहित चौरसिया,विकास पाण्डेय,समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।