मिर्ज़ापुर
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन ट्रक से टकराया, चार की मौत, तीन घायल
मिर्जापुर। वाराणसी-रीवा रोड पर थाना लालगंज क्षेत्र के तुलसी किसान ढाबा के पास रविवार रात करीब 10 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अर्टिगा कार (TS15FS7588) की टक्कर बाइक (UP65BN9660) से हो गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में अर्टिगा में सवार 6 में से 4 लोग और बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी लालगंज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तेलंगाना के शानदार रेड्डी जिले के वेकट रेड्डी (40) और माल रेड्डी को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को मीरजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान कार सवार महिला चिट्ठी (35) और बाइक सवार रवि शंकर राजभर (20) की मौत हो गई।
इस हादसे में कुल 4 लोगों की जान गई, जबकि 3 घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, कार में सवार दो अन्य यात्री सुरक्षित हैं। थाना लालगंज पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मौके पर यातायात और कानून व्यवस्था सामान्य है।