वाराणसी
मदर डे पर हुआ चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। मदर डे के अवसर.पर पहडियां के आनंद पुरी कालोनी में आर्ट्स स्टूडियो मैजिक संस्था की तरफ से चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया थ। जिसका शिर्षक थि मेरी मां जिसमे 40महिलाओं सहित उनके बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसका शिर्षक था। संस्था की अध्यक्ष प्रीति मलिक ने कहा की मां से बढकर दुनिया में कोई नहीं है। बच्चों के प्रति मां की भावना हमेशा आशिर्वाद की रहती.है। मां अपने भुखा रह जाती है। लेकिन बच्चों को कभी भुखा नहीं देख सकती है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसेज बनारस निहारिका राय थी। संचालन स्मृता राय ने किया जज की भूमिका में गिता जायसवाल और पुजा सिंह रही । प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
Continue Reading