वायरल
मतदान के दौरान दलित युवती की हत्या
पिता ने लगाया सपा नेता प्रशांत यादव पर हत्या का आरोप
मैनपुरी के करहल में मतदान के दौरान दलित युवती की हत्या कर दी गई। युवती के पिता ने सपा नेता प्रशांत यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वोट देने से मना करने पर उनकी बेटी की जान ले ली गई।पिता ने बताया कि तीन दिन पहले सपा समर्थक प्रशांत यादव अपने साथियों के साथ घर आया था और सपा को वोट देने का दबाव बनाया।
इस पर बेटी ने कहा कि वह बीजेपी को वोट देगी। इसके बाद मंगलवार को प्रशांत और उसके साथी जबरन उनकी बेटी को उठा ले गए।
परिवार ने रात-दिन बेटी को ढूंढा। प्रशांत के ऑफिस में उसकी चप्पलें मिलीं, जिसके बाद प्रशांत को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। बुधवार सुबह कंजरा नदी पुल के पास युवती का शव मिला। उसकी बर्बर तरीके से हत्या की गई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की को आखिरी बार प्रशांत के साथ देखा गया था। पुलिस ने प्रशांत यादव और एक अन्य युवक मोहन कटेरिया को गिरफ्तार किया है।
बीजेपी के करहल प्रत्याशी अनुजेश यादव ने इस घटना को गुंडागर्दी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हत्या केवल इसलिए हुई क्योंकि युवती ने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी। बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि यह घटना सपा के तथाकथित दलित प्रेम की सच्चाई उजागर करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा हमेशा दलितों के अधिकारों का सिर्फ दिखावा करती है।