Connect with us

वाराणसी

मजदूरी कर घर लौट रहा था मजदूर, घबराहट होने लगी तो बसवाले ने उतार दिया और हो गई मौत

Published

on

वाराणसी| चोलापुर-वाराणसी शहर से मजदूरी कर घर लौटते समय मंगलवार को चोलापुर के बलरामगंज बाजार में चलती बस में सवार युवक गुड्डू वनवासी (38) को अचानक घबराहट महसूस हुई। इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। गुड्डू जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र के नरायणपुर मसहरिया का निवासी था।बताया जाता है कि गुड्डू मजदूरी के सिलसिले में शहर में आया था। शाम को काम से लौट रहा था। बस से जाते समय बलरामगंज बाजार में उसे अचानक बेचैनी और घबराहट होने लगी। यह देख बस के कंडक्टर ने उसे नीचे उतार दिया और बस लेकर चला गया। आसपास के लोग जुटे और वह कुछ समझ नही पा रहे थे। न ही तत्काल उसे कोई राहत मिल सकी।नतीजा यह हुआ कि कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिवारवाले दानगंज चौकी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से गुड्डू के परिवार में कोहराम मच गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa