वाराणसी
मकान बेचने के नाम पर 60 हजार की ठगी, केस दर्ज

वाराणसी। मकान खरीदने के नाम पर एक युवक से 60 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित निकेत कुमार गुप्ता, जो ट्यूशन पढ़ाकर गुजर-बसर करते हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि वे 400 वर्गफीट में बने मकान को खरीदना चाहते थे। इसी सिलसिले में 9 फरवरी 2025 को चौबेपुर नरायनपुर के रहने वाले लक्ष्मीकांत पाठक और अशोक गुप्ता से बातचीत हुई। दोनों ने होम लोन दिलाने की बात कहकर उनसे 60 हजार रुपये ले लिए।
निकेत ने जब बैंक में लोन के लिए कागजात जमा किए तो खुलासा हुआ कि जिस मकान की डील हुई थी उस पर पहले से ही बैंक का लोन चल रहा है। इसके बाद जब पीड़ित ने अपना पैसा लौटाने की मांग की तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और धमकी देने लगे कि रुपये वापस नहीं करेंगे।
सारनाथ थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।