मऊ
मऊ रेलवे जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, ट्रेनों में चोरी, अवैध तस्करी और अपराधों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे पुलिस ने मऊ रेलवे स्टेशन से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। रेलवे स्टेशन मऊ के प्लेटफॉर्म संख्या 3 के उत्तरी छोर से जीआरपी मऊ पुलिस टीम ने 19 वर्षीय आशुतोष कुमार उर्फ अंशु, निवासी निजामुद्दीनपुरा, थाना कोतवाली मऊ को पकड़ा।
उसके पास से एक चोरी किया गया एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹20,000 है। यह मोबाइल जीआरपी मऊ में दर्ज मुकदमा संख्या 26/2025 धारा 305(सी)/317(2)/317(4) बीएनएस से संबंधित है।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने यह मोबाइल रेलवे स्टेशन मऊ के प्लेटफॉर्म या ट्रेन से चोरी किया था। वह चलती ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर सो रहे यात्रियों से सामान और मोबाइल चुराकर उन्हें इधर-उधर लोगों को बेच देता था, जिससे मिलने वाले पैसों से अपने खर्चे पूरे करता था।
वह चोरी किए गए मोबाइल को बेचने ही आया था, तभी पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद अबूसाद अहमद, हेड कांस्टेबल रामानंद यादव और कांस्टेबल करण अभिषेक सिंह शामिल रहे।