गाजीपुर
मंदिर से घंटा चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने जयमठिया बाबा एवं काली माता मंदिर में हुई घंटा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चोरी गए दो टूटे हुए घंटे भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उनकी टीम ने मुकदमा संख्या 567/2025 धारा 305(D) बीएनएस में वांछित अभियुक्त रमेश बिन्द (23 वर्ष, निवासी खिदराबाद) और श्रवण यादव (36 वर्ष, निवासी लोकवापुर अन्धऊ) को सुखदेवपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दो घंटे टूटे हुए हाल में मिले।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय शामिल रहे।
इस कार्रवाई से न सिर्फ स्थानीय श्रद्धालुओं में संतोष है बल्कि यह भी स्पष्ट संकेत है कि जनपद पुलिस धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर सजग है।