वाराणसी
मंदिर क्षेत्रों में होगी 24 घंटे सफाई, तीन पालियों में तैनात होंगे सफाईकर्मी
वाराणसी। नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए मंदिर क्षेत्रों में 24 घंटे सफाई व्यवस्था लागू की जाएगी। सफाई कर्मियों को तीन पालियों में तैनात किया जाएगा, जो ड्रेस में रहकर नियमित चक्रमण करेंगे। यह निर्णय आज नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में हुई स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की समीक्षा बैठक में लिया गया।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि घर-घर से निकलने वाले कचरे का 100% पृथक्करण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंदिर क्षेत्र के मोहल्लों में 8-8 घंटे की ड्यूटी के साथ सफाई कर्मियों की तैनाती का आदेश दिया। नगर के सभी व्यवसायिक क्षेत्रों में दो-दो डस्टबिन लगाए जाएंगे, और घाटों पर हर 50 मीटर की दूरी पर डस्टबिन लगाकर उनकी नियमित सफाई और धुलाई सुनिश्चित की जाएगी।
आउटसोर्सिंग पर तैनात सुपरवाइजरों को हटाकर उनके स्थान पर स्थायी कर्मियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। मुख्य अभियंता को शहर के 56 नालों पर जाली लगाने का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
अन्य प्रमुख निर्देश:
(1) नगर में संचालित एमआरएफ सेंटर को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए।
(2) बेकार कपड़ों से बनाए जा रहे झोले का प्रचार-प्रसार कर प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जाए।
(3) सफाई कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और रैग पिकर्स का डाटा तैयार कर पहचान पत्र जारी किए जाएं।
(4) सभी सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों को स्वच्छता मानकों के अनुरूप बनाने और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन, सहायक अभियंता कपीश बुधिलिया और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।