Connect with us

चन्दौली

भूसे के ढेर में मिला मासूम का शव, परिवार में कोहराम

Published

on

बबुरी (चंदौली)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में बीते तीन दिनों से लापता एक मासूम बच्ची का शव रविवार की सुबह उसके ही घर के भूसे वाले कमरे में बोरी के नीचे दबा मिला। शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बबुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बच्ची शुक्रवार की शाम से थी लापता
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरौली गांव निवासी गोरख चौहान की तीन वर्षीय पुत्री किंजल शुक्रवार की शाम घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी देर तक उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो शनिवार को बबुरी थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी।

भूसे से आयी बदबू ने खोला राज
रविवार की सुबह जब गोरख चौहान के घर में बने भूसे वाले कमरे से तेज बदबू आने लगी, तो परिजन कुछ अनहोनी की आशंका में कमरे की ओर दौड़े। जब भूसे की बोरी हटाकर देखा गया, तो सभी के होश उड़ गए। मासूम किंजल का शव भूसे के नीचे दबा हुआ पड़ा था। बच्ची का शव देखते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। माँ नीतू देवी बेटी की लाश देखकर बेसुध होकर ज़मीन पर गिर पड़ीं। रोते-बिलखते परिजनों का हाल देख गांव के लोग भी गमगीन हो गए।

ग्रामीणों की जुटी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
बच्ची का शव मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। किसी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बबुरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

Advertisement

पुलिस ने जताई हादसे की आशंका, जांच जारी
इस संबंध में बबुरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बच्ची खेलते समय भूसे में गिर गई और दबने के कारण उसकी दम घुटने से मौत हो गई। हालांकि, सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

मासूम की मौत से गांव में मातम
तीन साल की मासूम किंजल की असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने भी परिवार को ढांढस बंधाया और घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने की मांग की है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के नतीजों पर सबकी नजर टिकी हुई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page