मिर्ज़ापुर
भिक्षावृत्ति से मुक्ति की पहल, डीएम के नेतृत्व में वंचितों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

मिर्जापुर। विन्ध्याचल धाम में चल रहे नवरात्र मेला के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा ‘भिक्षावृत्ति मुक्त मिर्जापुर’ अभियान के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में आयोजित इस कैम्प का उद्देश्य भिक्षावृत्ति से मुक्त वंचित परिवारों को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना रहा।
विन्ध्य महोत्सव परिसर एवं बस स्टैण्ड क्षेत्र में आयोजित शिविर
विन्ध्य महोत्सव परिसर, बस स्टैण्ड, विन्ध्याचल में लगाए गए इस विशेष कैम्प में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यों का संचालन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक सोमिन बर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों का कार्यक्रम स्थल पर मुमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी ने दिए स्पष्ट संदेश
शिविर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “भिक्षावृत्ति समाज में एक कलंक है। बच्चों या किसी व्यक्ति से जबरन भिक्षावृत्ति कराना एक अपराध है।” उन्होंने आगे कहा कि मिर्जापुर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए वंचित परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें पात्रतानुसार सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाना आवश्यक है।
विभिन्न विभागों द्वारा किए गए लाभान्वयन
शिविर के दौरान अलग-अलग विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया। विवरण इस प्रकार रहा:
महिला कल्याण विभाग:
15 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित
5 महिलाओं को नया निराश्रित महिला पेंशन
समाज कल्याण विभाग:
8 वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन
श्रम विभाग:
12 व्यक्तियों को ई-श्रम कार्ड प्रदान
आईसीडीएस विभाग:
11 बच्चों और 2 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित
शिक्षा विभाग:
21 बच्चों का विद्यालयों में नामांकन
आवास योजनाएं:
10 परिवारों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभ
खाद्य आपूर्ति विभाग:
12 परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना
एनआरएलएम:
13 महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया
दिव्यांगजन विभाग:
2 दिव्यांग व्यक्तियों को योजनाओं से लाभ

बालकों को मिला प्रोत्साहन
जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान में चिन्हित 15 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना में जोड़ने की घोषणा की गई। साथ ही पूर्व से लाभान्वित बच्चों से मिलकर उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों की जानकारी ली गई। बच्चों को बिस्कुट और चॉकलेट वितरित कर उन्हें शिक्षा से जुड़कर उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
सार्वजनिक सेवा हेल्पलाइन नंबर की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपद में संचालित निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, 1090 एवं 112 की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यदि विन्ध्यवासिनी मंदिर क्षेत्र में कोई बच्चा, किशोर, किशोरी या व्यक्ति भूला-भटका हुआ पाया जाए, तो उपरोक्त नंबरों पर कॉल कर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है।
शिविर के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. छोटेलाल वर्मा, जिलापूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद, चाइल्ड लाइन समन्वयक अरुण कुमार मिश्रा, महिला सशक्तिकरण समन्वयक डॉ. मंजू यादव, ओएससी की मनो-सामाजिक परामर्शदाता प्रियंका सिंह, और चाइल्ड लाइन कर्मी श्री देवी प्रसाद, अभिषेक, सिद्धनाथ एवं रोबिन की विशेष उपस्थिति रही।
अंत में सभी लाभार्थियों को नवरात्र के प्रसाद स्वरूप पुड़ी-सब्जी का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। यह आयोजन मिर्जापुर जनपद को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुआ।