वाराणसी
भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त, अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के सरकारीपुरा इलाके में शनिवार को पुलिस ने भारी मात्रा में देशी-विदेशी ड्रग्स (नशीला पदार्थ) का जखीरा बरामद किया। यह कार्रवाई काशी जोन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत की गई। ड्रग्स की यह खेप विभिन्न राज्यों में सप्लाई की जा रही थी। फिलहाल पूरे मामले को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने जानकारी देते हुए बताया कि नाटी इमली चौकी प्रभारी शुभेंदु दीक्षित ने चेकिंग के दौरान चंदौली निवासी अनिकेत चौहान को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा। पूछताछ में अनिकेत ने ड्रग सप्लाई से जुड़ी अहम जानकारी दी।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मंडुवाडीह के सरकारीपुरा स्थित महेंद्र मिश्रा के मकान में छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब की बोतलें, नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किए गए।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक छानबीन और कार्रवाई की प्रक्रिया जारी थी। पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है।